CG News: लापरवाह फूड इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

0
117
पीडीएस दुकानों में राशन वितरण में अनियमितता
पीडीएस दुकानों में राशन वितरण में अनियमितता

बिलासपुर। CG News: पीडीएस दुकानों में राशन वितरण में अनियमितता की जांच में लापरवाही करने वाले फूड इंस्पेक्टर को कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है। बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने कोटा के खाद्य निरीक्षक शेख अब्दुल कादिर को सरकारी काम में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने कोटा एसडीएम से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आज निलंबन की कार्रवाई के आदेश जारी किये हैं।

CG News: आदेश में शेख अब्दुल कादिर पर अपने प्रभार क्षेत्र कोटा की राशन दुकानों का सतत् निरीक्षण नहीं करने, आम जनता की समस्याओं को ध्यान में नहीं रखने तथा राशन संबंधी उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किए जाने का आरोप लगाया गया है। निलंबन अवधि में खाद्य निरीक्षक को जिला कार्यालय के खाद्य शाखा में अटैच किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

देखें आदेश:.