CG NEWS: उप मुख्यमंत्री साव अध्ययन दौरे पर अमेरिका रवाना

133
Oplus_131072

रायपुर– छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव अमेरिका दौरे पर रवाना हो गए हैं. खास बात यह है कि अरुण साव ने अपने विदेश दौरे की शुरुआत हाथ में श्री रामचरित मानस लेकर की, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया.

इस दौरे के दौरान डिप्टी साव एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) द्वारा अमेरिका में आयोजित एक महत्वपूर्ण सेमिनार में हिस्सा लेंगे. उनके साथ छत्तीसगढ़ सरकार के सेक्रेटरी कमलप्रीत सिंह भी इस दौरे में शामिल हैं.

बता दें कि डिप्टी सीएम साव 9 सितंबर से एक हफ्ते के अमेरिका दौरे पर गए हैं. प्रवास के दौरान वह एशियन डेवलपमेंट बैंक की कार्यशाला में शामिल होंगे, जहां वह सड़क निर्माण की नवीनतम तकनीक की भी जानकारी लेंगे. ताकि छत्तीसगढ़ में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को सुधारा जा सके.