रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। गृह मंत्री विजय शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के आदेश हो गए है। डीजीपी अशोक जुनेजा ने बुधवार को इस आश्य का आदेश जारी कर दिया है। यह अवकाश हवलदार से सिपाही को दिया जाएगा। सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि वे तत्काल प्रभाव से लागू करें।