Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG NEWS : नशामुक्त समाज के लिए पुलिस की कोशिशें पेश करती...

CG NEWS : नशामुक्त समाज के लिए पुलिस की कोशिशें पेश करती निजात की झांकी ने जीता प्रथम पुरस्कार,देखें VIDEO…

बिलासपुर। नशा एक ऐसी बुराई है, जो न केवल नशा करने वालों के लिए घातक है, बल्कि उससे जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को दर्द झेलने विवश कर देता है। एक सदस्य का नशे की जद में आना पूरे परिवार को बिखेर देता है और बिलासपुर पुलिस ने समाज को इसी बुराई से मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। युवाओं को फोकस करते हुए नशामुक्त समाज की परिकल्पना साकार करने बिलासपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान चलाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में 26 जनवरी को पुलिस के इन्हीं प्रयासों को पेश करती झांकी निकाली गई। निजात के जरिए उत्कृष्ट लक्ष्य के लिए चलाए जा रहे अभियान को बड़ी ही उत्कृष्टता से दिखाई गई पुलिस की इस झांकी को समारोह में प्रथम पुरस्कार मिला है।

 

बिलासपुर पुलिस का यह निजात अभियान एसपी संतोष कुमार सिंह की अगुआई में चलाया जा रहा है। जिसमें अपेक्षित सफलता भी प्राप्त हो रही है। नतीजों पर गौर करें तो जिले में पिछले एक साल में क्राइम का ग्राफ 20 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। पुलिस के वार्षिक प्रतिवेदन के अनुसार ऑपरेशन निजात के अंतर्गत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। विनम्रता से गुजारिश के साथ ही पुलिस की सख्ती का असर है कि न सिर्फ आपराधिक वारदातों में कमी आई है, बल्कि कई ऐसे गंभीर और अनसुलझे मामले भी सुलझाए गए हैं, जिनके पीछे की मूल वजह कहीं न कहीं नशा ही रहा। पुलिस की कोशिशों को प्रशस्ति प्रदान करते हुए निजात अभियान की झांकी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments