CG News: अवैध शराब बिक्री मामले में जेल में बंद कैदी की बिगड़ी तबीयत, अस्‍पताल में मौत

0
70

बालोद। CG News: छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिला जेल में अवैध शराब बिक्री के मामले में विचाराधीन कैदी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जेल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार 25 मई को देवरी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फरदफोड़ निवासी 35 वर्षीय लोकेश सिन्हा को अवैध शराब बिक्री मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से वह जिला जेल बालोद में बंद था।

 

 

CG News: बताया गया है कि दो दिनों से जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। बीती रात 11 बजे लोकेश सिन्हा की तबीयत बिगड़ जाने से उसे फिर जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी इलाज़ के दौरान मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम कर लाश स्‍वजनों को सौंप दिया जाएगा।