राजनांदगांव। CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के मोहारा बायपास में सोमवार तडक़े शार्ट-सर्किट से लगी आग से एक हाईवा का केबिन जलकर खाक हो गया। घटना राजनांदगांव के बसंतपुर पुलिस थाने का है।
CG News: मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार तडक़े लगभग 3-4 बजे मोहारा-बायपास में धमतरी से रेत भरकर नागपुर की ओर जा रही हाईवा में अचानक धुंआ उठने लगा। ड्राइवर को अनहोनी की आशंका हुई और जब तक वह वाहन से उतरता तब तक आग पूरी कैबिन में भड़क चुकी थी। ड्राइवर ने जैसे तैसे कूद कर अपनी जान बचाई।
CG News: जानकारी के अनुसार देखते ही देखते केबिन में आग फैल गया और इंजन समेत सामने का हिस्सा जलकर खाक हो गया। इधर, रेत भरी पिछले हिस्से में भी आग से नुकसान पहुंचा है। बसंतपुर थाना प्रभारी विजय मिश्रा के मुताबिक चालक के बयान के आधार पर घटना की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला शार्ट-सर्किट से जुड़ा हुआ है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।