CG NEWS : एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर हत्‍यारे ने की खुदकुशी.. क्षेत्र में सनसनी….

0
106

रायपुर। छतीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्‍या की खबर है। बताया जा रहा है कि हत्‍यारे ने हत्‍या की वारदात को अंजाम देने के बाद आत्‍महत्‍या कर ली है। घटना सलीहा थाना क्षेत्र का है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

 

जानकारी के अनुसार सारंगढ़ जिला मुख्‍यालय से करीब 37 किमी दूर सलीहा थाना क्षेत्र के ग्राम थरगांव से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर आई है। इस गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हथौड़े और टंगिया से वार कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद हत्‍यारे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।