Saturday, April 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 19 मार्च को आएंगे जगदलपुर, CRPF...

CG News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 19 मार्च को आएंगे जगदलपुर, CRPF के स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके के बस्तर जिले में पहली बार CRPF का 84वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान अमित शाह जगदलपुर जिला मुख्यालय से आमसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।

CG News: बता दें कि सीआरपीएफ ने पिछले तीन वर्षों में राज्य में लगभग 15 फारवर्ड आपरेटिंग बेस (एफओबी) या रिमोट आपरेशनल कैंप बनाए हैं। इस बल का गठन 1939 में किया गया था और भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने 19 मार्च, 1950 को इसे राष्ट्रपति ध्वज प्रदान किया था।

3.25 लाख से ज्यादा जवान दे रहे देश के अलग अलग राज्यों में सेवा

CG News: लगभग 3.25 लाख कर्मियों के साथ देश के सबसे बड़े केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को वामपंथी उग्रवाद, पूर्वोत्तर में उग्रवाद विरोधी अभियानों और जम्मू में आतंकवाद विरोधी अभियानों के तीन मुख्य क्षेत्रों में काम करने के लिए तैनात किया गया है। इस संगठन ने पिछले साल जम्मू में अपना 83वां वर्षगांठ समारोह आयोजित किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments