CG NEWS : Youtuber पुलिस प्रताड़ना से परेशान, SP ने दिए जांच के निर्देश…

0
16

रायपुर – छत्तीसगढ़ी डिजिटल क्रिएटर और फेमस युट्यूबर रवि शर्मा ने थाने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में रवि शर्मा पुलिस पर जबरन थाने लाने, धमकी देने, गाली देने और मारपीट करने का आरोप लगाता हुआ नजर आ रहा है.

रवि शर्मा का आरोप है कि बीती रात मठपुरैना स्थित पान ठेला, जो कि मेरे बड़े पिता जी का है. मैं वहां बैठा हुआ था. रात के करीब 11 बजे रहे होंगे. पेट्रिलिंग पुलिस टीम मौके पर पहुंची. महेश नेताम आरक्षक ने करीब 400 रुपये का समान लिया, लेकिन पैसे नहीं दिया. मैंने पैसे की मांग की तो गाली देते हुए धमकी देने लगा. मैंने विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट करते हुए मुझे पकड़कर थाने ले आए.

थाने में लाने के बाद सीधे लॉकअप में डाल दिया. कुछ देर बाद जब मेरे घर वाले और दोस्त आए और मैंने वीडियो बनाना शुरू किया तो मुझे थाने से छोड़ा गया. वहीं इस मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच कराई जा रही है. मामले को गम्भीरता से लिया जा रहा है. शिकायत सही पाए जाने पर जरूर कार्रवाई होगी.