Monday, December 11, 2023
Homeछत्तीसगढ़CG Politics: अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेगी कांग्रेस,...

CG Politics: अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेगी कांग्रेस, बिरनपुर हिंसा का मामला गरमाया

रायपुर। CG Politics: राजनांदगांव की चुनावी सभा में बिरनपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दिए बयान पर कांग्रेस चुनाव आयोग में शिकायत करेगी। राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अमित शाह ने राजनांदगांव में सामप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए योजनाबद्ध तरीके से भाषण दिया।

 

CG Politics: कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हम चुनाव आयोग से अपेक्षा करेंगे कि वह स्वयं संज्ञान ले और अमित शाह पर कार्यवाही करे। कांग्रेस पार्टी भी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी।अमित शाह नांदगांव आए और क बार फिर से ईडी की लिखी पटकथा के आधार पर कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा कर गए।

 

 

CG Politics: क्या कहा था अमित शाह ने

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजनांदगांव में साजा विधान सभा के बिरनपुर में हिंसा का मामला उठाते हुए कहा था कि बिरनपुर हिंसा में शहीद हुए भुवनेश्वर साहू की शहादत बेकार नहीं जाएगी। भूपेश सरकार ने भुवनेश्वर साहू को लिन्चिंग कराकर मार डाला। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं उसकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। उसके हत्यारों को उसके अंजाम तक जरूर पहुंचाएंगे। इस​लिए हमने उसके पिता को टिकट देकर चुनावी मैदान पर उतारा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments