Wednesday, December 6, 2023
Homeछत्तीसगढ़CG Politics: मंत्री को सौंपा इस्तीफा, 70 कांग्रेसियों ने छोड़ा कांग्रेस, लगाया...

CG Politics: मंत्री को सौंपा इस्तीफा, 70 कांग्रेसियों ने छोड़ा कांग्रेस, लगाया ये आरोप

CG Politics: सूरजपुर। कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.70 कांग्रेसियों ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ नगरीय प्रशासन एवं प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया को बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने सामुहिक इस्तीफा सौंपा है। दरअसल कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी लम्बे समय से ब्लाक अध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज थे, जिन्होंने मंत्री शिव डहरिया के सूरजपुर प्रवास के दौरान 70 कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने इस्तीफा सौंपा है।

नगरीय प्रशासन एवं प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया सूरजपुर दौरे पर पहुंचे हुए हैं. इस दौरान भटगांव विधानसभा के 70 कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंत्री डहरिया को सामुहिक इस्तीफा सौंपा है. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता लम्बे समय से ब्लाक अध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज थे. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments