CG Politics: कांग्रेस उम्मीदवार छविंद्र कर्मा के खिलाफ काम करने वाले राजकुमार तामो को नोटिस, मंत्री कवासी लखमा के करीबी हैं राजकुमार तामो

182

रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ काम करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नोटिस देने का सिलसिला अभी तक नहीं रूका है। दंतेवाड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र कर्मा के खिलाफ काम करने की शिकायत पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कांग्रेस नेता राजकुमार तामो को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

 

 

बता दें कि दंतेवाड़ा के वरिष्ठ नेता राजकुमार तामो आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी माने जाते हैं। जिनके खिलाफ दंतेवाड़ा के प्रत्याशी छवि चंद्र कर्मा के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने की शिकायत की गई है। विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने की शिकायत पर कांग्रेस अब तक तीस से अधिक लोगों को निलंबित और निष्कासित कर चुकी है।