CG Politics: कांग्रेस की टिकट में फंसा पेंच, सीएम भूपेश बघेल दिल्ली से लौटे, इधर प्रदेश के मंत्री दिल्ली रवाना, रायपुर में बढ़ी सरगर्मी

0
602

 

रायपुर। CG Politics: छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में प्रत्‍याशी के चयन को लेकर दिल्‍ली तक कई दौर की बैठक होने के बाद भी प्रत्‍याशियों के नाम पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। दिल्‍ली से इस वक्त बड़ी खबर निकलकर सामने आई है।

 

 

CG Politics: सीईसी की बैठक में शामिल होने दिल्‍ली गए मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल कुछ देर में रायपुर लौटने वाले हैं। तो दूसरी तरफ प्रदेश के राजस्‍व मंत्री जय सिंह अग्रवाल अपना व्‍यस्‍त कार्यक्रम छोड़कर आनन फानन में दिल्‍ली रवाना हुए। इसके बाद से कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

 

CG Politics: सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मुख्‍यमंत्री, डिप्‍टी सीएम, विधानसभा अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष सहित सभी मंत्रियों की टिकट फाइनल हो गई। यानी उनकी टिकट नहीं काटी जाएगी। वहीं पहले चरण की 20 विधानसभा के लिए पार्टी प्रत्याशियों की लिस्ट नवरात्रि के पहले दिन 15 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी।