रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की कई दौर की बैठक के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची को लेकर सीएम भूपेश बघेल रविवार शाम दिल्ली के लिए रवाना हुए।
बता दें कि रविवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक सीएम हाउस में दोपहर से शाम तक जारी चली। बैठक में सभी 90 सीटों पर सिंगल नामों पर चर्चा को अंतिम रूप दिए जाने की खबर है।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि करीब 65 सीटों पर सिंगल नाम तय हो चुके हैं। बाकी बचे 25 सीटों पर मंथन जारी है। आज दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे।
कल यानी सोमवार 9 अक्टूबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी बैठक होगी। इसके बाद ही सेंट्रल इलेक्शन की कमेटी की बैठक होने की संभावना है। जिसके बाद ही कांग्रेस की पहली सूची जारी होगी।