CG Politics: बगावत जिंदाबाद, कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में राजीव भवन के सामने कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, स्थानीय बनाम बाहरी में सिरफुटव्वल

0
93

रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर टिकट की दौड़ शामिल उम्मीदवारों में सिरफुटव्वल का दौर जारी है। शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में कई सीटों पर प्रत्याशियों का विरोध शुरू हो गया है। आज पामगढ़ से रायपुर पहुंचे सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के सामने प्रदर्शन किया।

 

 

 

CG Politics: पामगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबंश को टिकट दिए जाने का विरोध करते हुए प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे हैं। दर्जनों स्थानीय नेता हाथ में बाहरी भगाओ, पामगढ़ बचाओ पोस्टर लिए गोरेलाल बर्मन को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं।

 

 

CG Politics: इससे पहले गुरुवार को रायपुर ​दक्षिण में विधासभा सीट के लिए महापौर एजाज ढेबर के समर्थकों ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव कर दिनभर हंगामा मचाया। इसके अलावा अंतगढ़ के कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे भी निर्दलीय चुनाव लड़ने को तैयार हैं।

 

 

CG Politics: पाली तानाखार के विधायक मोहित राम करकेट्टा और रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह खुलकर बागी बन गए हैं। हालांकि अभी तक दोनों ने चुनाव लड़ने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन, दोनों खुले तौर पर पार्टी के बड़े नेताओं पर निशाना साध रहे हैं। अब पामगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ बगावत की शुरुआत हो चुकी है।