पेंड्रा। CG Politics: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कांग्रेस उम्मीदवार केके ध्रुव के विरोध में पार्टी के बागी नेताओं ने बैठक करके निर्णय लिया कि वे निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। बैठक में गुलाब सिंह राज और गजरूप सलाम के नामों को लेकर सहमति बनी है। दोनों में से किसी एक को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मरवाही से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया गया।
CG Politics: बैठक में मरवाही कांग्रेस के बड़े चेहरे में शामिल किए जाने वाले मरवाही जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी, जनपद उपाध्यक्ष अजय राय, सांसद प्रतिनिधि शंकर पटेल, सरपंच संघ के अध्यक्ष गजरूप सलाम, पूर्व न्यायाधीश प्रमोद परस्ते सहित कई बड़े आदिवासी समाज के नेता शामिल थे।