CG TRANSFER BREAKING : एएसपी संतोष सिंह ने तीन निरीक्षकों का किया ट्रांसफर, जारी आदेश…

0
37

रायपुर- जिले में बढ़े अपराधों के बाद से थानेदारों को बदलने का सिलसिला जारी है। एएसपी संतोष सिंह ने तीन निरीक्षकों का ट्रांसफर किया है। जारी आदेश के तहत रविंद्र कुमार यादव सरस्वती नगर,कमलेश कुमार देवांगन पंडरी थाने के टीआई बनाए गए हैं। वहीं हरीश कुमार साहू को माना थाने से यातायात में पदस्थ किया गया है।

इससे पहले सिंह ने तिल्दा टीआई को लाइन अटैच किया था तो आईजी अमरेश मिश्रा ने पंडरी थानेदार को निलंबित किया था।

तीनों थानों में से दो थानों का आईजी ने दो दिन पहले औचक निरीक्षण किया था। उसके बाद यह बदलाव किया गया है। 28अक्टूबर से अब तक हत्या की 9, बलवे की तीन के साथ थाना घेराव की घटनाएं हो चुकी थी।