विधानसभा में I LOVE YOU की गूंज: Ajay Chandrakar's words for Lakhma caused laughter, opposition's walkout on paddy scam
विधानसभा में I LOVE YOU की गूंज

रायपुर। CG Vidhansabha : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा। यह सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक रहेगा। बता दें कि इस सत्र के दौरान कुल 4 बैठकें होंगी। इतना ही नहीं इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ साथ अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।

बता दें कि, यह विधासभा सत्र बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस साल विधानसभा चुनाव होना है और यह मानसून सत्र पंचम विधानसभा का अंतिम सत्र होगा। इसमें राज्य सरकार ढाई-तीन हजार करोड़ का अनुपूरक बजट भी पेश कर सकती है।

  • RO12618-2