CG Vidhansabha Monsoon Session: विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी भाजपा, जनता के मुद्दों और घोटालों पर मचेगा हंगामा

0
238

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 18 से 21 जुलाई तक होने जा रहा है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के घर पर हुई। बैठक में सबसे पहले वैशाली नगर विधायक दिवंगत विद्यारतन भसीन को श्रद्धांजलि दी गई।

करीब एक से डेढ़ घंटे चली बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, महामंत्री पवन साय और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव भी इस बैठक में शामिल हुए। भाजपा की कोशिश होगी कि 4 दिनों की विधानसभा की कार्रवाई में पुरजोर तरीके से कांग्रेस की घेरा बंदी की जाए।

बैठक खत्म होने के बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बताया कि बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने इस बात आपत्ति जताई कि यह विधानसभा का अंतिम सत्र है। इसलिए कम से कम 10 बैठक होनी चाहिए जो नहीं हो रही हैं। चंदेल ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से छत्तीसगढ़ के ज्वलंत मुद्दे, जनता की मूलभूत समस्याएं सदन में रखेंगे।

चंदेल ने आगे कहा. कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार राज ने प्रदेश को लूटा, रेत घोटाला, शराब घोटाला, पीएससी घोटाला, राशन घोटाला इन सारी बातों को अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सदन में रखेंगे।

 

नौंवी बार अविश्वास प्रस्ताव

 

बता दें कि पिछले साल जुलाई में ही हुए प्रदेश के विधानसभा सत्र में भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जो विफल रहा। ये कांग्रेस सरकार के विरुध विपक्ष का आठवां अविश्वास प्रस्ताव था। अब नौंवी बार प्रदेश की विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव आ रहा है। इससे पहले रमन सिंह के दो कार्यकाल में पांच बार और अजीत जोगी के कार्यकाल में दो बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।