CGBSE Board Class 10th, 12th Result: थोड़ी ही देर में जारी होगा छत्‍तीसगढ़ 12वीं बोर्ड का रिजल्‍ट, यहां चेक करें परिणाम

0
112
CGBSE Board Class 10th, 12th Result: थोड़ी ही देर में जारी होगा
CGBSE Board Class 10th, 12th Result: थोड़ी ही देर में जारी होगा

रायपुर। CGBSE CG Board 12th Result 2024: छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम गुरुवार दोपहर 12.30 बजे घोषित करेगा। इस बार छत्‍तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2 लाख 61 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं पिछले वर्ष के नतीजों की बात करें तो 2023 में 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी 12वीं में सफल हुए थे।

CGBSE CG Board 12th Result 2024: परीक्षार्थी ऐसे करें रिजल्‍ट

 

– 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को रिजल्‍ट देखने के लिए सबसे पहले CGBSE की वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा।

– इसके बाद स्‍क्रीन विंडो पर दिख रहे 12वीं के लिंक पर क्लिक करें।

– इसके बाद 12वीं के बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें।

– रोल नंबर दर्ज करते ही स्‍क्रीन पर 12वीं का रिजल्‍ट दिखने लगेगा।

– छात्र इसे चेक करने के बाद डाउनलोड भी कर सकेंगे।

 

 

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने दी अग्रिम बधाई

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले परीक्षार्थियों को अग्रिम शुभकामनाओं के साथ उज्‍जवल भविष्‍य के लिए बधाई दी है। उन्‍होंने एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट कर कहा, प्रिय बच्चों, आज सीजी बोर्ड के परिणाम आने वाले हैं। जिनके परिणाम अपेक्षा के अनुरूप आयेंगे उन्हें अग्रिम बधाई, अगर किसी कारण आप नंबर की दौड़ में उतने आगे नहीं भी बढ़ पाए हों, तो चिंता की बात नहीं है। निराश होने की आवश्यकता नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ है। जीवन में सदैव आगे बढ़ें।