रायपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) अगले शनिवार 14 मई तक कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित करेगा। बोर्ड के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि परिणाम की घोषणा अगले सप्ताह तक कर दी जाएगी। कॉपी जांच करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी किया जाएगा।
बता दें कि पिछले साल, कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास प्रतिशत 97.43 प्रतिशत था, जबकि 10वीं का पास प्रतिशत 100 प्रतिशत दर्ज किया गया था।