सूरजपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सूरजपुर जिले के प्रेमनगर के नवापारा में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने जिला पंचायत के अधिकारियों पर 10 फीसदी कमीशन का आरोप लगाया।
ग्रामीणों ने कहा कि बिना 10 फीसदी दिए कोई काम नहीं होता है। विकास योजनाओं का कोई भी काम होता नहीं जब तक अधिकारियों के पास 10 फीसदी चढ़ावा नहीं चढ़ाएं। फाइल आगे नहीं बढ़ती है। इसका खामियाजा हम ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है।
इतना सुनते ही मुख्यमंत्री ने कहा आप लोग चिंता ना करें। मैं इस मामले की जांच कराऊंगा, यदि आरोप सही पाए गए तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि ऐसे मामले सामने आने पर एसीबी में भी शिकायत करें, हम भ्रष्टाचार करने वालों को रंगे हाथों पकड़वाएंगे।