रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल कल यानी 6 मार्च सोमवार को छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे। जिसे सरकार ने भरोसे का बजट के नाम से पेश कर रही है। आज पूर्व संध्या पर सीएम ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया। इसका सीधा प्रसारण सभी क्षेत्रीय समाचार चैनलों एवं एफएम रेडियो पर किया गया।

इसके पहले सीएम गहोई वैश्य समाज के नवनिर्मित गहोई भवन लोकार्पण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आप सबको नवनिर्मित भवन के लोकार्पण की बधाई देता हूं। सामाजिक भवनों, धर्मशालाओं में समाज के उत्थान और विकास की चर्चाएं होती हैं, दूसरे समाज को भी अवसर मिलता है। आपने जो भवन बनाया है, वो सेवाभाव से निर्मित किया है। आपने ऐसे समय में भवन बनाया है, जिसकी आज बेहद जरूरत है।