CM आतिशी ने उपराज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

0
18

The Duniyadari: नयी दिल्ली- दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को अपना इस्तीफा उपराज्यपाल वीके सक्सेना को सौंप दिया।

आतिशी ने आज यहां उपराज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया। दिल्ली विधानसभा चुनाव में शनिवार को हुई मतगणना में भाजपा ने बहुमत के आंकड़े को हासिल किया है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 22 सीटें मिलीं, जबकि भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सातवीं विधानसभा को भी भंग कर दिया है।