रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उन्हें रायपुर के बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वे किसी सामजिक कार्यक्रम में शामिल होने उत्तर प्रदेश गए हुए थे लेकिन वहां उनकी तबियत खराब होने की वजह से उनका इलाज किया गया था।
यूपी में मौजूद डॉक्टरों ने भी उनका चेकअप किया था लेकिन जांच के बाद उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया जिसके बाद उन्हें रायपुर के बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।













