CM विष्णुदेव साय ने पतंग उड़ाई, X में साझा करते CM ने बताया…

0
13

The Duniyadari: बलरामपुर- CM विष्णुदेव साय ने पतंग उड़ाई। X में साझा करते सीएम ने बताया, मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम एवं विधायक साथियों के साथ पतंगोत्सव का आनंद लिया। यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और आनंद लाये। भगवान सूर्यदेव समस्त प्रदेशवासियों का कल्याण करें, यही कामना है।

लहराती पतंग थामे, उड़ रही विश्वास की डोर

छत्तीसगढ़ में प्रगति और खुशहाली फैले चहुंओर

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी में “तातापानी महोत्सव” का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने कहा, यह भव्य महोत्सव हम सभी को हमारी समृद्ध संस्कृति, परंपरा, स्थानीय लोककला के संवर्धन और वृहद स्तर पर प्रसार का संदेश देता है। भगवान तपेश्वर महादेव सरगुजा सहित समस्त प्रदेशवासियों का कल्याण करें, यही कामना है।