CM Bhupesh Baghel: अंबिकापुर में लैंड नहीं कर पाया सीएम भूपे​श बघेल का हेलिकाप्टर, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और मंत्री शिव ​डहरिया के साथ हेलीपेड से लौटे

0
247

रायपुर/अंबिकापुर। Bhupesh Baghel Ambikapur tour cancelled: भूपेश बघेल का अंबिकापुर दौरा खराब मौसम की वजह से रद्द हो गया है। सीएम भूपे​श बघेल का हेलिकाप्टर अंबिकापुर में लैंड नहीं कर पाया।करीब साढ़े चार साल बाद डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के क्षेत्र में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जाना था। अब वे वर्चुअली जुड़कर ​​​​​​अंबिकापुर में करोड़ों के विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

अंबिकापुर में मेडिकल कॉलेज भवन का लोकार्पण करेंगे। जिसकी कुल लागत 374.08 करोड़ रुपए है। इस मेडिकल कॉलेज की खासियत है कि यहां मेडिकल स्टूडेंट्स के कौशल और दक्षता विकास के लिए स्किल्स लैब और बहरेपन के परीक्षण और इलाज की विशेष सुविधा मौजूद है।

0कार्यकर्ताओं से होनी थी सीधी बात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर के बूथ चलो अभियान का प्रभारी भी बनाया गया है। बतौर प्रभारी वे दोपहर बाद राजमोहिनी देवी भवन में अंबिकापुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत करने वाले थे।

टीएस सिंहदेव के क्षेत्र में भूपेश बघेल के इस दौरे के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे थे। दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अंबिकापुर के बूथ चलो अभियान का प्रभारी बनाया गया है। छत्तीसगढ़ में जब भी जय और वीरू की तस्वीर एक साथ सामने आती है, तब राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ जाती है।

बता दें कि प्रदेश में जय टीएस सिंहदेव और वीरू सीएम भूपेश बघेल को कहा जाता है लेकिन सियासी गलियारों में दोनों के बीच मतभेद किसी से छिपा नहीं है। अब टीएस सिंहदेव को प्रदेश का डिप्टी सीएम बनाया गया है, ऐसे में लोगों के बीच मिलकर चुनाव लड़ने का संदेश देना जरूरी हो गया था।

इससे पहले भी दोनों एक साथ एक मंच पर दिखाई दिए। लेकिन, डिप्टी सीएम बनने के बाद टीएस सिंहदेव के ही क्षेत्र में मुख्यमंत्री का दौरा कराकर कांग्रेस ये संदेश देना चाहती है कि चुनाव से पहले पूरी पार्टी एक साथ है।