CM Bhupesh Baghel: बिलासपुर में सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा: सहकारिता पुरुष पंडित रामगोपाल तिवारी के नाम पर हर साल दिया जाएगा पुरस्कार

0
140

बिलासपुर। CM Bhupesh Baghel: बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खमतराई में आयोजित छत्तीसगढ़ ब्राह्मण विकास परिषद के सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि सहकारिता पुरुष और छत्तीसगढ़ ब्राह्मण समाज के पुरोधा पंडित राम गोपाल तिवारी के नाम पर इसी वर्ष से पुरस्कार शुरू किया जाएगा। इसका प्रस्ताव कैबिनेट की अगली बैठक में लाया जाएगा। प्रतिवर्ष राज्योत्सव पर यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

 

इस दोरान मुख्यमंत्री बघेल ने समाज के सामुदायिक भवन का शिलान्यास दिया। शासन की ओर से इसके लिए भूमिका आवंटन किया गया तथा भवन के लिए भी मुख्यमंत्री ने अनुदान दिया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्राह्मण समाज छत्तीसगढ़ की संस्कृति और रीति रिवाज को आगे बढ़ने का काम कर रहा है, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का संचार भी कर रहा है। हमारे पुरखों ने छत्तीसगढ़ के लिए जो सपना देखा था, उसे छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज पूरा कर रहा है।

 

CM Bhupesh Baghel: कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि उन्होंने 40 साल के इतिहास में पहली बार ब्राह्मण समाज का इतना बड़ा सम्मेलन देखा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रत्येक समाज को भवन के लिए जमीन देने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के लिए आवंटित 2 एकड़ जमीन में एक अच्छा भवन तैयार किया जाएगा। कृषि मंत्री ने बताया कि आने वाले समय में धान प्रति क्विंटल 3000 रुपए के दर से खरीदा जाएगा जिसे हर वर्ष बढ़ाते हुए 3600 रुपए क्विंटल तक ले जाया जाएगा।

 

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, समाज के अध्यक्ष डॉ प्रदीप शुक्ला और अन्य पदाधिकारियों ने किया। कार्यक्रम में विधायक रश्मि सिंह, शैलेश पांडे, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, विजय पांडे, धर्मेश शर्मा, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, महापौर रामशरण यादव सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित थे।