आईएएस समीर विश्नोई समेेत 3 कारोबारी न्यायिक हिरासत में है। इन सबके बीच सीएम ने ईडी को चिट्ठी भेजी है। उन्होंने चिट्ठी में नान घोटाला, और चिटफंड केस की जांच की मांग की है। सीएम ने कहा कि नान घोटाले में मैडम सीएम और नेताओं के नाम भी आए हैं। इस केस की जांच होनी चाहिए।डॉ रमन सिंह और उनके मंत्रियों के संरक्षण में गरीब परिवारों के खून पसीने की कमाई चिटफंड कंपनियों द्वारा लूटी गयी है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 8, 2022
आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पत्र लिखकर "मनी लांड्रिंग" के इस क्लासिक प्रकरण की जाँच का अनुरोध किया है।
वरना विवश होकर न्यायालय में प्रकरण दायर किया जाएगा।@dir_ed pic.twitter.com/5bmE7aSTG4
सीएम ने आगे कहा चिटफंड घोटाला कर ग्रामीणों (CM Letter to ED) का पैसा लूटा गया है। इसकी जांच क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने इसकी जांच की मांग की है।ED को पत्र.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 8, 2022
आज मैंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में वर्ष 2004 से 2015 के बीच हुए "नान घोटाला" की जाँच ED द्वारा किए जाने की मांग की है।
यदि 15 दिनों में ई.डी द्वारा जांच में कोई कार्यवाही नहीं की गयी तो न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी। @dir_ed pic.twitter.com/CpK1G7ECVH