कोरबा : ADM को DEO का प्रभार.. कलेक्टर ने जारी आदेश…

0
191

कोरबा। जिला शिक्षाधिकारी जीपी भारद्वाज के निलंबन के बाद एमडीएम को डीईओ का प्रभार सौंपा गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी पद का दायित्व अतिरिक्त कलेक्टर प्रदीप साहू को दिया गया है । वे अगले आदेश तक इस पद पर कामकाज करते रहेंगे। बताया गया कि पिछले दिनों एक मामले में जिला शिक्षा अधिकारी गोवर्धन भारद्वाज को निलंबित कर दिया गया । उनके स्थान पर अब तक किसी की पदस्थापना नहीं की गई है। इसलिए प्रशासनिक दृष्टिकोण से कोरबा में प्रदीप साहू को शिक्षा अधिकारी का दायित्व दिया गया है।