कोरबा । कोरबा पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग का असर हर उत्सव का अब हिस्सा बन रही है। निजात अभियान के तहत चलाए जा रहे नशा मुक्ति का संदेश अब पहाड़ों वाली मां मड़वारानी मंदिर में दिखने लगा है।
पहाड़ के रास्ते दर्शन करने जाने वाले मार्ग पर जगह जगह निजात अभियान का फ्लैक्स लगाया गया है। नशामुक्ति अभियान का यह फ्लैक्स अब सेल्फी जोन भी बन गया है माता के भक्त सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहें हैं।
बता दें पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार निजात कार्यक्रम के तहत मडवारानी पहाड़ के ऊपर मंदिर परिसर में उरगा थाना के द्वारा निजात अभियान और हमर बेटी हमर मान के तहत श्रद्धालुओं को जानकारी दी जा रही है। नशा मुक्ति के जनजागरूकता अभियान को आम लोगों की मुहिम बनाने के लिए विशेष सेल्फी जोन मंदिर परिसर पर बनाया गया है।
जहाँ बड़ी संख्या में लोग सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में अपलपड कांर रहे हैं। मां मड़वारानी मंदिर के नीचे मंदिर से पहाड़ ऊपर मंदिर जाने वाले रास्ते पर जगह जगह पर निजात के पोस्टर व वाल पेंटिंग कराया गया है। जो दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जन जागरूकता अभियान के तहत नारकोटिक्स /ड्रग्स एवम अवैध नशे के खिलाफ लोगो को जागरूक किया जा रहा है।