रायपुर। Congress Election Committee : छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बीते दिन चुनाव की तारीख का एलान होते ही प्रदेश में अचार संहिता भी लागू हो गई है। राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों के साथ चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। इसी बीच आज एक बार फिर कांग्रेस चुनाव समिति की बड़ी बैठक होने जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सीएम हाउस में आज दोपहर 3 बजे कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में सीएम भूपेश, TS सिंहदेव, प्रभारी कुमारी सैलजा, दीपक बैज, विस अध्यक्ष चरणदास महंत शामिल होंगे। अंदाजन हैं कि इस बैठक के बाद कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। आपको बता दें कि 7 नवंबर को पहले चरणों पर 20 सीटों पर मतदान होगा, तो दूसरे चरणों पर 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। वहीं अब लगातार उम्मीदवारों की सूची जारी होना शुरू हो गया है।