Congress list of candidates: कांग्रेस की लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट, सरगुजा से शशि सिंह, बिलासपुर से देवेंद्र यादव को टिकट

0
102

नई दिल्ली। Congress list of candidates: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने सातवीं लिस्ट जारी Lok Sabha Elections 2024 कर दी है। सातवीं लिस्ट में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की चार और तमिलनाडु की एक सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है।

 

Congress list of candidates: कांग्रेस ने तमिलनाडु की माइलादुथुरई से आर सुधा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं पार्टी ने छत्तीसगढ़ की सरगुजा सीट से शशि सिंह, रायगढ़ से मेनका देवी सिंह, बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव और कांकेर से बीरेश ठाकुर को टिकट दिया है।