CRPF जवानों से भरी एंबुलेंस पलटी..हादसे में 11 जवान हुए घायल…

116

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई जहां CRPF जवानों से भरी एक एंबुलेंस पलटी गई। इस हादसे में करीब CRPF 188 बटालियन के जवान घायल हो गए। जिसके बाद सभी घायल जवानों को इलाज के लिए पास ही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंडीगुड़ा भेजा गया जहां उनका इलाज जारी है।

 

बताया गया कि ये सभी जवान पुष्पाल से कोडागांव जा रहे थे तभी रास्ते में CRPF जवानों से भरी एंबुलेंस पलट गई। जिससे इस हादसे में सभी CRPF 188 बटालियन के कुल 11 जवान घायल हो गए। जिन्हें लोहंडीगुड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।