The Duniyadari: रायपुर- रायपुर खमतराई थाना कैंपस में आग लग गई है। आग लगने से थाने के भीतर कैंपस में खड़ी कार भीतरी हिस्सा जलकर राख हो गया है। पुलिस को आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। फिलहाल पुलिसकर्मियों ने आग में काबू पा लिया है। इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया है कि खमतराई थाना कैंपस में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है।
आग लगने से थाना परिसर में खड़ी एक कार का भीतरी हिस्सा जलकर राख हो गया। पुलिस को आशंका है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। हालांकि, थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।