CSPDCL: पावर कंपनी के गुढ़ियारी स्टोर यार्ड में आगजनी की जांच के लिए समिति गठित, एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

0
99

रायपुर। CSPDCL: छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी के गुढ़ियारी स्टोर यार्ड में शुक्रवार को हुई आगजनी की जांच के लिए विद्युत कंपनी ने 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। ईडी भीम सिंह कवर सी अध्यक्षता वाली कमेटी को अगले शनिवार तक रिपोर्ट देनी होगा।

 

CSPDCL: बता दें कि राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के भारत माता चौक के पास छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के गोदाम में शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे भीषण आग लग गई थी। आग लगने से वहां खुले में रखे हुए हजारों ट्रांसफार्मर और अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए।

 

CSPDCL: यार्ड में करीब 8 एकड़ परिसर के स्टोर में रखे 4 हजार ट्रांसफार्मरों में 4 घंटे तक एक-एक कर धमाके होते रहे। वहीं स्टोर के पास 33 केवी के सबस्टेशन के कुछ हिस्सा भी आग की चपेट में आ गए, लेकिन सबस्टेशन को खाक होने से बचा लिया गया। इस भीषण आग में बिजली विभाग को 80 करोड़ से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

 

CSPDCL: देखें आदेश:.