The Duniyadari:रायपुर- साइबर भवन उदघाटन और MOU निष्पादन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। प्रदेश के राजधानी में आज औद्योगिक नीति के पर आधारित निर्यात प्रोत्साहन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन आज दोपहर 12 बजे नया रायपुर में होगा। वहीं इस कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन भी शामिल होंगे। इस बीच छत्तीसगढ़ के उद्योगों को वैश्विक बाजार के लिए तैयार करने पर चर्चा होगी।
सीएम विष्णुदेव साय नया रायपुर में आज साइबर भवन का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 की शुरुआत होगी। इसका कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 1 बजे पुलिस मुख्यालय परिसर में होगा। हाईटेक साइबर लैब में जटिल साइबर अपराधों की विवेचना होगी।