Death by Drowning : खुशी गम में बदल गई…17 वर्षीय छात्र की डूबने से हुई मौत

496

कोरबा। Death by Drowning : कोरबा जिले में स्थित बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत छात्र की डूबने की घटना सामने आई है, जहा मौज-मस्ती करने आए तीन दोस्त की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब 17 वर्षीय साहिल साहु पानी में डूबकर लापता हो गया। जिसके बाद दुखद परीणीति की आशंका बलवती हो उठी हैं।

जानकारी अनुसार यह घटना लगभग दोपहर 2 बजे के आसपास घटित हुई बताई जा रही हैं, जहा कोरबा मानस नगर निवासी साहिल साहु (17) नामक छात्र अपने दो दोस्तो के साथ बालको के पिकनिक स्पॉट जोगीसुरंग में नहाने पहुंचे, जहा नहाते वक्त साहिल पानी में छलांग लगाई एवं पानी में डूब कर लापता हो गया, जिसके बाद इसकी सुचना साथी मित्रो ने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सुचना दी गई।

बताया जा रहा है की साहिल निर्मला स्कूल का होनहार छात्र है, जो अपने मित्रो के साथ जोगीसुरंग (फुटामुडा) पहुंचा था। वहीं मौके पर परिजनों के साथ बालको पुलिस पहुंच कर लापता छात्र को ढूंढने का प्रयास कर रही है, बहर हाल खबर लिखे जाने तक कुछ भी पता नही लग सका ।घटना के बाद से गोताखोर की टीम लगातार किशोर को ढूंढने का प्रयास कर रही थी।4 घंटे के बाद युवक का शव ढूंढ निकाला  घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।