कोरबा जिले के कोरबा-पश्चिम हरदीबाजार थाना क्षेत्र में स्थित एसईसीएल की कुसमुंडा खदान के समीप स्थित ग्राम भिलाईबाजार और रलिया के पास एक भटके हुए हाथी के आने से हड़कंप मच गया है। हाथी को ग्राम नरईबोध की ओर जाते हुए देखा गया है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है।
घटना उस समय हुई जब ग्राम रलिया के बाजार के पास बस्ती जाने वाले मुख्य मार्ग पर सुबह मार्निंग वाक पर निकली गायत्री राठौर (55 वर्ष) का सामना अचानक हाथी से हो गया। हाथी को देखकर गायत्री कुछ समझ पाती उससे पहले ही हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया। घायल गायत्री को तत्काल उपचार के लिए कोरबा ले जाया गया है, जहा उनकी मौत हो गई। गायत्री स्थानीय हार्डवेयर दुकान के संचालक रामचंद्र राठौर की भाभी हैं।
हाथी के आतंक से परेशान ग्रामीण उसे खदेड़ने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई और हाथी को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंच गई। यह घटना खदान प्रभावित इलाके में हाथी के आने की दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले करीब दो साल पहले आधा दर्जन हाथियों का झुंड ग्राम रेकी और नेवसा के पास पहुंचा था, जिससे काफी नुकसान हुआ था।
वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को सावधान रहने की सलाह दी जा रही है और हाथी को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर डटी हुई हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।