नई दिल्ली।Delhi liquor scam breaking: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल तक ईडी की जांच की आंच पहुंच गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 2 नवंबर को ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है। प्रवर्तन निदेशालय इससे पहले मुख्यमंत्री को सीबीआई अप्रैल महीने में पूछताछ के लिए बुला चुकी है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के कई नेता भ्रष्टाचार के मामले में फंस चुके हैं। यहां तक कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट तक से जमानत नहीं मिल पा रही है।













