DEO  साहब, आपके दफ्तर से जारी वरिष्ठता सूची में सरकारी नियमों की अनदेखी..जूनियर बन गए वरिष्ठ शिक्षक,यह गड़बड़ी ठीक करें

0
437

0 सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव विपिन यादव ने लिखा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र।

कोरबा। जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा कार्यालय से जारी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची गड़बड़ है। इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए सर्व शिक्षक संघ ने डीईओ को पत्र लिखा है। इसमें बताया गया है कि इस वरिष्ठता सूची में शासकीय नियमों की अनदेखी की गई है। इससे बाहर से स्थानांतरित होकर कोरबा आए शिक्षकों ने वरिष्ठता को छुपाकर सीनियरिटी का लाभ ले रहे है। जिससे के शिक्षक कनिष्ठ हो जा रहे है और जो पात्र है उन्हें लाभ नही मिल पा रहा है।

 

शिक्षक भी अब जूनियर हो गए हैं। संघ ने इस गड़बड़ी को दूर कर सूची में सुधार व सभी स्थानांतरित शिक्षक, जिनके नियोक्ता बदल गए हैं, उनको स्थानांतरित जगह पर पदभार ग्रहण तिथि से वरिष्ठता दिए जाने की मांग की है।

शिक्षकों के स्थानांतरण की जानकारी शिक्षक वरिष्ठता सूची से हटाए जाने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को यह पत्र सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव विपिन यादव ने लिखा है। डीईओ कार्यालय से 19 अप्रैल को जारी शिक्षक एलबी संवर्ग की वरिष्ठता सूची से संबंधित गाइडलाइन का हवाला देते हुए श्री यादव ने लिखा है कि इसमें शिक्षक एलबी संवर्ग की वरिष्ठता सूची 1 अप्रैल 2022 की स्थिति में जारी की गई है। जिसमें बहुत से स्थानांतरित शिक्षक, जो संविलियन के पूर्व अन्य जिले से आकर के कोरबा जिले में पदस्थ हुए हैं, उन्हें उनकी सेवा आरम्भ तिथि से वरिष्ठता प्रदान की गई है। जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है, कि यदि कोई शिक्षक अपने नियोक्ता को बदल कर अन्यत्र स्थानांतरित होता है, तो उस शिक्षक को स्थानांतरित जगह पर पदभार ग्रहण करने से की तिथि से वरिष्ठता प्रदान की जाती है। किंतु जिला शिक्षा कार्यालय कोरबा से जारी सूची में इसकी अनदेखी की गई है। जिससे वरिष्ठ शिक्षक स्थानांतरित होकर आए शिक्षक से कनिष्ठ हो गए हैं। डीईओ द्वारा जारी वरिष्ठता सूची में कई स्थानांतरित शिक्षकों को उनकी प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता प्रदान की गई है।

ऐसे शिक्षक खुद या उनके रिश्तेदार दफ्तरों में अटैच

प्रदेश महासचिव श्री यादव के पत्र में यह भी लिखा गया है कि ऐसे शिक्षक या तो स्वयं विकासखंड व जिला कार्यालयों में संलग्न हैं, या फिर इनका कोई रिश्तेदार कार्यालयों में संलग्न है, जो कि नियमत: गलत है। उन्होंने आग्रह किया है कि जारी की गई सूची में सुधार करते हुए सभी स्थानांतरित शिक्षक जिनके नियोक्ता बदल गए हैं, उनको स्थानांतरित जगह पर पदभार ग्रहण तिथि से वरिष्ठता दी जाए।