रायपुर। दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी की बड़ी बैठक हुई जिसके बाद देर शाम को पार्टी की ओर से यह घोषणा कर दी गई कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री होंगे। इस निर्णय के बाद उनके समर्थकों में खासा जोश है और उत्साह है। उप मुख्यमंत्री बनने के बाद टी एस सिंहदेव आज सुबह रायपुर पहुंचे और मीडियाकर्मियों से बातचीत की।
#WATCH | Raipur: Newly appointed Chhattisgarh Deputy CM TS Singh Deo says, "Our priority will be to work together for the development of the state. I will fulfil the responsibilities given to me. The CM is Bhupesh Baghel and we will fight on the face of the current CM only, this… pic.twitter.com/fU2fhtktM7
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 29, 2023
छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा, “हमारी प्राथमिकता राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करने की होगी। मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, मैं उसे पूरा करूंगा। सीएम भूपेश बघेल हैं और हम मौजूदा सीएम के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे।” कांग्रेस इसी तरह काम करती है लेकिन हम सब मिलकर काम करेंगे। अभी तक मुझे कोई विशेष जिम्मेदारी नहीं दी गई है।”
उन्होंने कहा कि, न केवल इन साढ़े चार सालों से बल्कि कई सालों से सकारात्मक साथ मिला उसके लिए बधाई। कांग्रेस पार्टी ढाई साल का हो या आगे जो भी निर्णय होता वो फैसला मंजूर होता।