Devpahari Falls : देवपहरी जलप्रपात में फंसे 4 लोग,बचाव कार्य जारी

0
777

कोरबा। Devpahari Falls : जिले में आज हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदी- नालों का जलस्तर बढ़ा है। जल स्तर बढ़ने के कारण पर्यटन स्थल देवपहरी के जलप्रपात में भी बहाव की स्थिति निर्मित हुई है। यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे जांजगीर- चांपा जिले के 4 पर्यटक 2 युवक और 2 युवतियां फंस गए हैं। ये लोग देवपहरी वाटर फॉल आए थे जो वाटर फाल में पानी होने के बावजूद फॉल के बीच में चले गए । इसी बीच बारिश होने से देवपहारी वाटर फॉल का जल स्तर बढ़ गया । जिससे सभी फॉल के बीच में फंस गए हैं।

जैसे ही उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी लेमरू कृष्णा साहू को हुई उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच बनाई। साथ ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि जलस्तर और पानी का बहाव तेज है, जलस्तर कम होने व बहाव कम होने पर रेस्क्यू किया जाएगा। चारों पर्यटक व्यूप्वाइंट की छत पर चले जाने के कारण सुरक्षित हैं। किसी प्रकार का खतरा नहीं है।