DGP अशोक जुनेजा ने तीन S I का किया तबादला

0
46

The Duniyadari :

रायपुर।  डीजीपी अशोक जुनेजा ने तीन एसआई का ट्रांसफर किया है। जिसमें दादू रइया सिंह , राजेंद्र सिंह कंवर और शारदा वर्मा का नाम शामिल है। तीनो को अलग – अलग जिला दंतेवाड़ा , कोरबा और रायपुर में पदस्थ किया है।

जारी आदेश में रायपुर में पदस्थ सुश्री शारदा वर्मा को कोरबा भेजा गया है।