दो सगे भाइयों के बीच विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, लाठी- डंडे से वार…

0
66

बलरामपुर– बलरामपुर जिले में 2 सगे भाइयों के बीच हुई मारपीट से घायल हुए युवक के घर तक सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई। घायल को स्थानीय लोगों और पुलिस के जवानों ने खाट के सहारे अस्पताल तक पहुंचाया।

कुसमी थाना क्षेत्र इलाके के सेमरा ऊपर टोला गांव का है, जहां दो सगे भाइयों के बीच विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक शराबी भाई ने अपने सगे भाई के ऊपर लाठी डंडे से वार कर दिया।

छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत काफी नाजुक हो गई। शराबी भाई ने घायल को घर में दरवाजा बंद कर फरार हो गया था, जिसकी सूचना शराबी युवक के चाचा ने स्थानीय लोगों और थाना प्रभारी को दी।

स्थानीय लोगों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद कुसमी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा घर का दरवाजा बंद है। इसके बाद घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो वहां एक बंद कमरे में घायल पड़ा हुआ मिला। हॉस्पिटल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई तो लेकिन सड़क नहीं होने की वजह से एंबुलेंस वहां तक नहीं पहुंचा।

जिसके बाद स्थानीय लोग और पुलिस के जवान ने घायल युवक लक्ष्मण को करीब 2 किलोमीटर खाट पर ढोकर मुख्य सड़क पर लेकर पहुंचे, फिर पुलिस विभाग के शासकीय वाहन में घायल युवक को कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और फरार आरोपी को अपने हिरासत में ले लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।