कोरबा जिले में पाली जनपद पंचायत सीईओ और इंजीनियर को खिलाफ गोंडवाना विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम धरने में बैठ गए हैं। सरपंचों के खिलाफ नोटिस जारी होने पर इंजीनियर व सीईओ के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। पाली क्षेत्र के शिव मंदिर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं।
गोंगपा ने जनपद पंचायत पाली के आदिवासी सरपंचों के विरूद्ध राजनैतिक द्वेषपूर्ण वसूली का आरोप लगा ज्ञापन सौंपा हैं। जनपद पंचायत पाली द्वारा अत्तर्गत वर्ष 2015-16 में मुख्यमत्री समग्र विकास योजनांर्गत विकास कार्यों (सी.सी. रोड) की स्वीकृति कार्यों की पूर्णता व अंतिम सत्यापन एवं अंतिम भुगतान के 01 वर्ष पश्चात् विभिन्न ग्राम पंचायतों के विरुद्ध कार्य से अधिक राशि भुगतान होने पर सिर्फ और सिर्फ एकतरफा सरपंच को ही आरोपी बनाया गया है। जो कि अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अनुभाग पाली में लंबित व विचाराधीन है।
कार्यपूर्णता पश्चात् उक्त प्रकरण में स्वीकृत विकास, कार्यों में मूल्यांकनकर्ता सब इंजीनीयर, सत्यापनकर्ता एस.डी.ओ.सहित तत्कालीन सचिव को उक्त प्रकरण में आरोपी नही बनाया जाना राजनैतिक द्वेष व प्रश्नाधीन प्रतीत आरोप लगाया गया हैं। मांग पूरी नही होने पर कलेक्टर कार्यालय कोरबा को घेराव करने की कही बात कही गयी हैं।