डॉक्टर पर युवती ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, आरोपी गिरफ्तार

0
50

कवर्धा– शहर में प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर पर युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया. युवती ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में भी दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की. शुरुआत में आरोपी डॉक्टर ने पुलिस को बहुत छंकाया लेकिन आखिरकार डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया.

सिटी कोतवाली प्रभारी लालजी सिन्हा के अनुसार “युवती 3 अगस्त को अपने परिजनों के साथ कोतवाली थाना पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई. युवती ने बताया कि 3 अगस्त को रात लगभग 8 बजे उसके पिता खाना खाने के बाद टहलने गए थे.

उसका बड़ा भाई और बहन पड़ोसी के घर बैठे थे. इसी दौरान आरोपी डॉक्टर उसके घर आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. युवती ने जब शोर मचाया तो पड़ोस में बैठे भाई बहन घर पहुंचे. लोगों को आता देख आरोपी डॉक्टर फरार हो गया. ”

घर में घुसकर छेड़छाड़ की घटना से डरी युवती और परिवार वालों ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में की. कोतवाली प्रभारी के अनुसार- “पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ धारा 74 BNS के तहत मामला दर्ज आरोपी डॉक्टर की तलाश शुरू की. लेकिन डॉक्टर यहां वहां भागता रहा. सायबर सेल की मदद से गुरुवार को आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया. कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. आरोपी के खिलाफ पहले भी अपराध का मामला दर्ज है. “