खेत में दर्जनों लोग खुलेआम बेखौफ होकर दांव लगाते दिखे…. Video Viral

0
37

रायपुर– राजधानी को जुआ और सट्टा के कारोबार ने पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया है। रायपुर पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। राजधानी में जुआ-सट्टा संचालित करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस का उन्हें तनिक भी खौफ नहीं है।

राजधानी में पुलिस जुआं-सट्टा पर शिंकजा कसने की बात कहती है लेकिन इसके बावजूद राजधानी के कई इलाकों में धड़ल्ले से जुए का कारोबार चल रहा है।

अभनपुर इलाके में जुए के फड़ की जानकारी मिली तो हमने मामले की पड़ताल की, इस दौरान एक खेत में दर्जनों लोग खुलेआम बेखौफ होकर दांव लगाते दिखे, जिसे हमने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन पर बिछी दरी पर ताश के पत्ते और पांच-पांच सौ के नोट फड़ पर सजे हुये हैं और दर्जनों लोग गोल घेरे में बैठकर खुलेआम बेखौफ दांव लगा रहे है।