DS Mishra Wedding: Chief helicopter pilot in Chhattisgarh government for a long time got married
DS Mishra Wedding

रायपुर। DS Mishra Wedding : छत्तीसगढ़ सरकार के लंबे समय से हेलीकॉप्टर पायलट रहे ओडिशा के मौजूदा विधायक डीएस मिश्रा ने शादी कर ली है। डीएस मिश्रा ने प्रियंका अगाती से शादी की है। बताया जा रहा है कि कपल की ये दूसरी शादी है।

इससे पहले दोनों की एक-एक बार शादी हुई थी, जिसके बाद दोनों का तलाक भी हो चुका था। मिश्रा करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ सरकार के चीफ हेलिकॉप्टर पायलट रहे। इसके बाद वे नौकरी छोड़कर सक्रिय राजनीति में आ गए।
डीएस मिश्रा ने पहली बार बीजू जनता दल के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा और विधायक बने। वे भारी मतों से दूसरी बार भी निर्वाचित हुए।

डीएस मिश्रा (DS Mishra Wedding) कुछ समय पहले तक ओडिशा में मंत्री भी थे। वह वर्तमान में जूनागढ़ विधानसभा सीट से बीजू जनता दल के विधायक हैं। शादी पुरी के एक रिसॉर्ट में हुई है।