The Duniyadari : रायपुर। दंतेवाड़ा में पदस्थ DSP कल्पना वर्मा को लेकर सामने आ रहे आरोप लगातार और गंभीर होते जा रहे हैं। एक होटल व्यवसायी द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार, उनके साथ हुआ कथित धोखा, आर्थिक शोषण और दबाव कोई अलग-थलग घटना नहीं है, बल्कि यह एक सोचे-समझे तरीके का हिस्सा रहा है, जिसे पहले भी अपनाया गया है।
आरोपकर्ता का कहना है कि DSP कल्पना वर्मा का इससे पहले एक IFS अधिकारी के साथ भी कथित प्रेम संबंध रहा था। उनके अनुसार, इस संबंध के चलते उक्त IFS अधिकारी ने अपनी पत्नी को तलाक तक दे दिया था। आरोप है कि शादी का भरोसा दिलाने के बाद जब संबंध सार्वजनिक रूप से विवाद का विषय बनने लगे, तो अंततः उस अधिकारी को भी धोखे और मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ा, जिससे उनका पारिवारिक जीवन पूरी तरह टूट गया।
आरोपकर्ता का दावा है कि उसी तरह का व्यवहार उनके
साथ भी किया गया। भरोसा जीतकर आर्थिक लेन-देन किया गया और बाद में परिस्थितियां बदलने पर दबाव बनाकर पीछे हटने की कोशिश की गई।

इसके साथ ही यह भी गंभीर आरोप लगाया गया है कि DSP कल्पना वर्मा और तीन अन्य अधिकारी एक परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े गए थे। बावजूद इसके, अब तक न तो किसी प्रकार की विभागीय जांच शुरू की गई, न कारण बताओ नोटिस जारी हुआ और न ही निलंबन अथवा किसी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानकारी सामने आई है। आरोप है कि पूरे मामले पर प्रशासनिक स्तर पर चुप्पी साध ली गई, जिससे प्रकरण को दबाने का संदेह गहराता है।
व्यवसायी का यह भी कहना है कि उनसे बड़ी रकम ली गई और जब उन्होंने अपनी ही राशि वापस मांगी, तो उन पर दबाव बनाया गया तथा मारपीट करवाई गई। उनके अनुसार, यह सब उन्हें डराकर चुप कराने के उद्देश्य से किया गया।
मामले को लेकर मांग की गई है कि नकल से जुड़े आरोप, कथित प्रेम संबंधों के चलते हुए पारिवारिक विघटन, आर्थिक लेन-देन और पद के दुरुपयोग से जुड़े सभी बिंदुओं पर निष्पक्ष और उच्चस्तरीय विभागीय जांच कराई जाए, ताकि पूरे प्रकरण की सच्चाई सामने आ सके।














